‘बार-बार देखो’ मूवी का गाना ‘काला चश्मा’ काफी फेमस हो गया है। यह गाना ऑरिजिनली तौर पर 90 के दशक में लिखा गया था। इस गाने को अमरीक सिंह शेरा ने लिखा था। शेरा पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। इस गाने को लिखने वाले शेरा जालंधर के पास शेरा तलवंडी चौधरीयान गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने यह गाना 1990 में लिखा था। उस वक्त वे 9वीं क्लास में पढ़ते थे और 15 साल उनकी उम्र थी। शेरा के हवाले से बताया गया है कि उन्हें इसका कतई अंदाजा नहीं था कि यह गाना किसी बॉलीवुड मूवी में शामिल किया जाएगा। bar bar dekho song
शेरा ने बताया, ‘दो महीने पहले मेरे दोस्त ने मुझे कॉल किया और बताया कि उसका काला चश्मा गाना टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया था। मैं बहुत खुश था और हैरान भी।’ शेरा ने दावा किया, ‘चार महीने पहले जालंधर की एक कंपनी ने मुझसे संपर्क किया और मुझसे मेरे दूसरे गाने चाहती थी। कंपनी ने बताया कि मुंबई की एक सिमेंट कंपनी मेरे गाने अपने उद्धघाटन समारोह में बजाना चाहती है।’ कंपनी ने एक एग्रीमेंट किया और बदले में उसे 11 हजार रुपए दिए गए। शेरा ने बताया, ‘मैं सिमेंट कंपनी का नाम नहीं जानता। मुझे किसी ने नहीं बताया कि मेरे गाने को मूवी में शामिल किया जाएगा।’
शेरा का कहना है कि उन्हें इसका बुरा नहीं लगा, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि उन्हें गाने के लॉन्च के वक्त नहीं बुलाया गया। शेरा ने बताया, ‘फिल्म इंडस्ट्री से म्यूजिक लॉन्च और स्क्रिनिंग के वक्त मेरे पास कोई कॉल नहीं आया। मैं वहा जाना चाहता था और लोगों को बताना चाहता था कि पंजाब के एक छोटे से गांव के युवक ने यह गाना लिखा है।’ bar bar dekho song