मुंबई। नकदी को लेकर पहले से परेशान लोगों की समस्या सप्ताहांत और बढ़ सकती है। बैंकों में लगातार तीन दिन का अवकाश है और साथ ही एटीएम भी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं। ज्यादातार एटीएम के काम नहीं करने से ग्राहकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।अब जबकि बैंकों में छुट्टी है, ऐसे में उन एटीएम के आगे लंबी कतारें देखी जा रहीहैं जिसमें नकदी है। banks
वहीं कुछ एटीएम में ‘बंद’ का बोर्ड लगा दिया गया है।जो लोग सरकार के बड़े नोट पर पाबंदी के निर्णय का पुरजोर समर्थन कर रहे थे, वे भी अब आयकर विभाग तथा पुलिस द्वारा देश भर में बड़ी राशि में नकदी पकड़ेजाने की रपटों के बाद अपना धैर्य खो रहे हैं।
इंडियन बैंक के एक पूर्व अधिकारी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि वास्तव में यह आहत करने वाला और शर्मनाक है कि लोग 2,000 रुपए और 10,000 रुपए पाने के लिए एटीएम और बैंकों की कतार में मर रहे हैं लेकिन बड़े और ताकतवर 60 करोड़ और 80 करोड़ रुपए लेकर बैठे हैं … आखिर ये नोट कहां से आ रहे हैं।
क्या बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव है।मुंबई के माटुंगा में एक व्यक्ति के पास 2,000-2,000 रुपए के 85 लाख रपयेनकद बरामद होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी प्रधानमंत्री के साहसिक निर्णय को बेकार करने में लगे हैं।