बांग्लादेश सेंसर बोर्ड ने रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ से 27 मिनट का कंटेंट हटा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘एनिमल’ को देश में रिलीज करने के लिए फिल्म से अश्लील दृश्य और डायलॉग हटाने का निर्देश दिया है। साढ़े 3 घंटे की इस फिल्म में कई वॉयलेंट और इंटीमेंट सीन पर भारतीय दर्शकों को भी आपत्ति हुई है। हाल ही में यह फिल्म बांग्लादेश में रिलीज हुई है।
‘बांग्लादेश फिल्म सेंसर बोर्ड ने साफ तौर पर कहा था कि यह फिल्म तब तक रिलीज नहीं हो सकती जब तक इसके एडल्ट सीन काटे ना जाएं। मेकर्स ने इस निर्देश को माना और फिल्म से करीब 27 मिनट के सीन कट गए। अब बांग्लादेश में रिलीज हुई इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 56 मिनट है।
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ दुनिया भर में 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 800 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
27 Minutes Of ‘Objectionable’ Content Removed From Ranbir Kapoor’s Animal By Censor Board In Bangladesh Resulting Rejection From Audience, Salaar Awaits Clearance Too In Bangladesh!https://t.co/sqGGKzlZbS#ranbirkapoor #animal #rashmikamandanna #bobbydeol #triptidimri…
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) December 23, 2023
एनिमल, बांग्लादेश में 7 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और त्रिपाठी डुमरी ने अहम भूमिका निभाई है।
बताते चलें कि शाहरुख खान की ‘पठान’, बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली बाॅलीवुड की फिल्म थी। ये फिल्म 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज हुई थी, जिसके बाद 27 अगस्त को सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ बांग्लादेश में रिलीज की गई।