ढाका 19 अगस्त : बंगलादेश बिमान भारत में दिल्ली और कोलकाता के लिए 22 अगस्त से उड़ानें शुरू करेगा।
सरकारी विमानन कंपनी बिमान बंगलादेश एयरलाइंस ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि ढाका से दिल्ली के लिए प्रत्येक रविवार और बुधवार को तथा कोलकाता के लिए प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को उड़ानें संचालित होंगी।
बिमान बंगलादेश एयरलाइंस के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) ताहेरा खंडाकर ने कहा कि डैश 8-400 विमानों का इस्तेमाल ढाका-दिल्ली और कोलकाता हवाई मार्गों पर किया जाएगा। इन विमानों में हेपा फिल्टर तकनीक विकसित की गयी है , जो विमान के अंदर की हवा को सिर्फ चार मिनट में बैक्टीरिया, वायरस और अन्य कीटाणुओं से मुक्त कर देगी। विमान की दोनों सीटों के बीच एलईडी लाइटिंग और चौड़ी खिड़कियों के साथ पर्याप्त जगह होगी।