मेलबर्न। मेलबर्न में एक बार फिर बलूचिस्तान के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। यहां लोगों ने हाथों में बैनर लेकर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगाए और बलूचिस्तान की इच्छा का समर्थन करने के लिए उनकी प्रशंसा की। उधर, पाकिस्तान की सरजमीं पर भी उसके खिलाफ प्रदर्शन का सिलसिला नहीं रुक रहा है। पाक आर्मी ने तुरबत (बलूचिस्तान) में लीडर रऊफ बलोच के घर की घेराबंदी कर रखी है। इसे हटाने के लिए महिलाओं ने कराची में बैनर-पोस्टर लेकर मार्च निकाला। baloch activists
वहीं बलूच रिपब्लिकन पार्टी ने भी दक्षिण कोरिया के भूसान शहर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए। उधर, जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा है कि वह जम्मू कश्मीर में लगातार चीजों को उलझाकर परेशानी खड़ी कर रहा है। उन्होंने पाकिस्तान को एक विफल देश करार देते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि पाकिस्तान गिलगिट, बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में क्या कर रहा है।
इस बीच, यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स काउंसिल में बलूच रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि अब्दुल नवाज बुग्ती ने कहा कि डेरा बुग्ती के अलग अलग इलाकों से लोगों को अगवा किया जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने यहां नए सिरे से मिलिटरी ऑपरेशन शुरू किया है। इसके पहले बलूचिस्तान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत करते हुए कई बलूच एक्टिविस्ट्स ने कहा था कि यहां के लोग मोदी का समर्थन करते हैं और उन्हें यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के सामने उठाना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि नरेंद्र मोदी के बलूचिस्तान के सपोर्ट में बोले जाने का क्या कोई निगेटिव इफेक्ट पड़ा, इस पर बुगती ने कहा कि मोदी की स्पीच का बलूचिस्तान में कोई निगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ा। पाकिस्तान यहां पहले से लोगों को टॉर्चर कर रहा है। बुगती का कहना था कि मोदी के बलूचिस्तान पर बोलने के बाद जो सकारात्मक चीज हुई है वो ये कि दुनिया को हमारे बारे में पता लगा है। baloch activists