अजमेर 05 जुलाई : राजस्थान में अजमेर के मुस्लिम समाज में आगामी ईदुल-अजहा को लेकर अभी से उत्साह नजर आने लगा हैं और कुर्बानी के लिए बकरों की अजमेर ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी पर चहल पहल शुरू हो गई है।
बकरीद 21 जुलाई बुधवार को मनाई जाएगी और बकरों की कुर्बानी देने के लिए बकरा विक्रेता और ग्राहक मंडी में में आने लगे हैं। हालांकि मंडी पूरी तरह आबाद नहीं है लेकिन इसे लेकर चहल पहल शुरु हो गई हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना अनलॉक-3 के दौरान बकरीद पर सरकार की क्या गाइडलाइन रहेगी अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन दरगाह शरीफ और दरगाह क्षेत्र में कुर्बान किए जाने वाले बकरों की सवारी एवं प्रदर्शन का पारंपरिक क्रम रहता है जिसे देखने हजारों मुस्लिम श्रद्धापूर्वक दरगाह के मुख्य बाजार पर मौजूद रहते हैं। इन दिनों रात्रिकालीन नियमित कर्फ्यू के चलते रात में दरगाह क्षेत्र सुनसान रहता है।
कुर्बानी के लिए बकरे करीब एक महीने अथवा पंद्रह दिन पहले से खरीदकर तैयार किए जाते हैं और बकरीद वाले दिन उन्हें अल्लाह की राह में कुर्बान कर दिया जाता है। फिलहाल बकरा ईद नजदीक होने के बावजूद बकरा मंडी आर्थिक तंगी से जूझ रही है। अब तक बकरों की खरीद उतनी नहीं हो पा रही है इसे लेकर उत्साह नजर आने लगा हैं।