नई दिल्ली। भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की योजना 150 सीसी इंजन से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिल केटेगरी वाले मार्केट में अपनी पैठ बनाए रखने की है। कंपनी जल्द ही एक और नई बाइक लॉन्च करने जा रही है जो 150 सीसी से कम की होगी।
बजाज ऑटो ने बाजार में प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी पल्सर 135एलएस कीमतों में लगभग 4000 रूपए तक की कमी की है। सियाम के डेटा के अनुसार मध्यम श्रेणी (110 सीसी से अधिक और 150 सीसी से कम) की बाइक्स की अप्रैल-मई में कुल बिक्री 590318 रही। बजाज ने इसमें से 175190 बाइक्स की बिक्री की, जबकि हीरो ने 158304 और होंडा ने 156855 बाइक्स की बिक्री की।
कंपनी के अध्यक्ष ने कहा कि इस वित्तवर्ष 2017 में उनका फोकस इस केटेगरी के मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने पर है। इसी की वजह से कंपनी ने बजाज वी15 बाइक को पेश किया है। इसके अलावा पल्सर 135 के दाम भी कम किए हैं।