बहरैन ने कहा है कि वह अतिग्रहित फ़िलिस्तीन में बनने वाले इस्राईली प्रोडक्ट का आयात नहीं करेगा।
बहरैनी न्यूज़ एजेंसी बीएनए के हवाले से रोयटर्ज़ के मुताबिक़, इस हफ़्ते बहरैन के व्यापार, उद्योग व पर्यटन मंत्री ज़ैद बिन राशिद अस्सानी ने इस्राईल से प्रोडक्ट आयात करने से इंकार किया है।
बहरैन के व्यापार उद्योग व पर्यटन मंत्री ज़ैद बिन राशिद अस्सानी ने कहा कि मनामा, अतिग्रहित पश्चिमी तट और गोलान हाइट्स में बने हुए प्रोडक्ट्स को आयात करने की इजाज़त नहीं देगा।
ग़ौरतलब है कि यह ख़बर ऐसी हालत में सामने आयी है कि 12 सितंबर को अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इस्राईल-बहरैन के बीच शांति समझौते का एलान किया था। बहरैन ने भी यूएई की तरह इस्राईल से कूटनैतिक संबंध बहाल करने का एलान कर दिया था।