टोक्यो पैरा ओलंपिक चैम्पियन अवनि लेखरा वर्ल्ड रैंकिंग की दो श्रेणियों में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। लेटेस्ट रेटिंग के मुताबिक़ अवनि आर2- 10एम एयर राइफल महिला एसएच1 तथा आर8- 50एम राइफल थ्री-पोजीशन में नंबर एक पर पहुंच गई हैं।
मंगलवार को ट्वीट करते हुए अवनि ने जानकारी दी- ‘आर2 – 10एम एयर राइफल महिला एसएच1 और आर8 – 50एम राइफल 3 पोजीशन महिला टूर्नामेंट की वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान पाकर बेहद खुश हूं। इस उपलब्धि ने मुझे प्रेरित किया है।’
#Jaipur : अवनी लेखरा ने राजस्थान का नाम किया रोशन, अवनी लेखरा ने वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान किया प्राप्त#RajasthanWithZee pic.twitter.com/mX8VWGBMYJ
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 28, 2022
अवनि पैरालंपिक गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 प्रतियोगिता में गोल्ड तथा 50 मीटर राइफल 3-पोज़ीशन एसएच1 में ब्रोन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई थी।
2021 में अवनि को प्रतष्ठिति खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। अवनि ने इस महीने की शुरुआत में फ्रांस के शैटौरौक्स में पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में वापसी की और आर2 – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में 250.6 के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता।