टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनि लेखरा ने को फ्रांस के चेटौरौक्स में स्वर्ण पदक जीत लिया है। 20 वर्षीय अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में ये स्वर्ण पदक जीता है। निशानेबाज अवनि ने 249.6 के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालिंपिक में अपनी जगह बना ली है।
इस प्रतियोगिता में पोलैंड की एमिलिया बाबस्का ने कुल 247.6 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया है। स्वीडन की अन्ना नॉर्मन ने 225.6 अंक के साथ कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया।
अवनी लेखरा ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड https://t.co/bzNLvmhu4s
— BBC News Hindi (@BBCHindi) June 8, 2022
मज़ेदार बात ये है कि अवनि इस टूर्नामेंट से तीन दिन पहले इसमें शामिल होने से चूकने वाली थीं। अवनि के कोच और एस्कॉर्ट को वीजा से वंचित कर दिया गया था। हालांकि, भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद ये मामला हल हुआ।
बीते वर्ष अगस्त में अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में एसएच1 श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद अवनि ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अवनि पैरालिंपिक में एक से ज्यादा पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं।