तय प्रक्रिया के बाद ही देशभर में NRC लागू किया जाएगा। अभी सिर्फ़ असम के लिए लागू किया गया है, यह बात रविशंकर प्रसाद ने कहा है।केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अभी रुपरेखा एवं ढांचा नहीं बना है और इसे लेकर झूठ-फरेब फैलाया जा रहा है।
दैनिक सवेरा पर छपी खबर के अनुसार, रविशंकर प्रसाद ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एनआरसी की अभी रुपरेखा तैयार नहीं हुई है। जब इसकी रुपरेखा बनेगी तो इसपर चर्चा भी होगी।
अभी केवल असम में एनआरसी लागू है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर सकी उसे श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर दिखाया है।
अब इस पर झूठ-फरेब फैलाया जा रहा है। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि इस झूठ और फरेब के समर्थन में अर्बन नक्सल तथा टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले खड़े हैं।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि किसकी आजादी की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को सवाल पूछने का अधिकार है लेकिन यदि देश में ¨हसा होगी तो सख्त कार्रवाई होगी।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में NRC लागू होने के बाद नागरिकों से कौन-कौन से कागज लिए जाएंगे अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि NRC को लागू करने से पहले इससे जुड़ी हर जानकारी नागरिकों को दी जाएगी।