नयी दिल्ली, 01 अप्रैल पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में गुरुवार को 69 सीटों पर मतदान हो रहा है।
इस चरण में पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है, जहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं। पश्चिम बंगाल में आज 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें दक्षिण 24 परगना की 4, बांकुरा की 8, पूर्वी मेदिनीपुर 9, पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीटें हैं। 30 सीटों के लिए 171 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 152 पुरुष और 19 महिलाएं हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए 3,210 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
Assam: All India United Democratic Front President Badruddin Ajmal casts his vote at polling station number 21 in Hojai#AssamAssemblyPolls pic.twitter.com/fp4T08fkEI
— ANI (@ANI) April 1, 2021
राज्य की चार विधानसभाओं में सुरक्षाकर्मियों की 800 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से 22 कंपनी अकेले नंदीग्राम में रहेंगी। संवेदनशील बूथ पर दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए नंदीग्राम के पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी लगवाए हैं। यहां चुनावों की वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग भी होगी।
10.51% and 13.14% voter turnout recorded till 9 am in the second phase of polling in Assam and West Bengal, respectively: Election Commission of India
— ANI (@ANI) April 1, 2021
वहीं असम की 39 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 345 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक असम की 39 सीटों पर 73,44,631 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान करेंगे। इसमें 37,34,537 पुरुष, 36,09,959 महिलाएं और 135 वोटर ट्रांसजेंडर हैं। असम में दूसरे चरण में चार मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं।