कानपुर: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीते रोज़ हरभजन सिंह को पछाड़ने के साथ भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज का दर्जा पा लिया है। अश्विन ने यह कमाल अपने 80वें टेस्ट में किया है।
इस लिस्ट में शीर्ष पर लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं जिनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं। इससे पहले कप्तान कपिल देव ने 434 टेस्ट विकेट लिये हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन टॉम लैथम को आउट करके 418 वां विकेट लिया। हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिये थे।
Stat Alert – With 418 wickets, @ashwinravi99 becomes India's third-highest wicket-taker in Tests.#TeamIndia pic.twitter.com/TRvelxZ1Wk
— BCCI (@BCCI) November 29, 2021
अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘‘ इस उपलब्धि पर कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है।’ भारतीय टीम मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड को ऑल आउट करने में नाकाम रही, जिसके बाद अश्विन से उनकी उपलब्धि के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ महसूस नहीं हो रहा है। ये ऐसी उपलब्धि है जो आती रहेंगी, यह अच्छा है। जब से राहुल (द्रविड़) भाई ने पदभार संभाला है, वह कहते रहते हैं कि आप कितने विकेट लेते हैं, 10 साल में कितने रन बनाते हैं, आपको यह याद नहीं रहेगा.’’