काबुल, 11 अगस्त : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करने के लिये बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ पहुंच गये हैं।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि श्री गनी, पूर्व उपराष्ट्रपति अब्दुल रशीद दोस्तम और बल्ख के पूर्व गवर्नर अट्टा मुहम्मद नूर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करेंगे और मजार-ए-शरीफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों पर ध्यान देंगे।
श्री गनी बागलान प्रांत की राजधानी पोल-ए-खोमरी पर तालिबान का नियंत्रण होने के एक दिन बाद मजार-ए-शरीफ का दौरा करने जा रहे हैं। तालिबान के अब मजार-ए-शरीफ की तरफ बढ़ने की भी रिपोर्ट सामने आई है।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान ने केवल पांच दिनों में देश के आठ प्रांतों पर कब्जा करने का दावा किया है।