ठाणे : महाराष्ट्र में सेना की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने केस की जांच तेज कर दी है. Army
ठाणे पुलिस ने इस मामले में अभी तक 21 संदिग्धों को नागपुर, पुणे और गोवा के पणजी से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रिटायर्ड सेना अधिकारी और सीनियर अर्धसैनिक बल के अधिकारी भी शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे से गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में से सेना के खड़की केंद्र का एक लांस नायक और सतारा जिले के पलटन का सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करवाने वाले प्राइवेट एकेडमी का डायरेक्टर है.
जांच टीम ने बताया कि बाकी लोग ड्राइवर और एजेंट्स हैं, जो मुख्य संदिग्धों की मदद कर रहे थे. वहीं नौ संदिग्ध नागपुर से गिरफ्तार किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, आर्मी रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि लीक किया गया पेपर वहीं पेपर था, जिसे बोर्ड ने तैयार करवाया था.
फोन पर मैसेज के जरिए पेपर लीक किया गया था. भर्ती परीक्षा सिपाही (जनरल ड्यूटी, क्लर्क और ट्रेडमैन) के पदों के लिए होनी थी.
इस नौकरी के लिए योग्यता आठवीं से 12वीं पास तक है. दर्जनों अभ्यर्थियों को पुणे के एक लॉज में लीक पेपर के साथ पकड़ा गया था.
सभी अभ्यर्थियों को एजेंट्स के जरिए पेपर मिला था. वहीं गोवा पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. गोवा से गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक बीएसएफ जवान भी है.
जांच कर रही टीम को शक है कि इसके पीछे किसी संगठित रैकेट का हाथ हो सकता है. इस रैकैट में ऐसे लोग शामिल हो सकते हैं जो आर्मी में नौकरी के लिए कोचिंग सेंटर चलाते हैं. साथ ही पुलिस पेपर बनाने वाली टीम से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.