जम्मू। जम्मू कश्मीर में सेना के काफिले पर हमले में तीन जवान शहीद हो गए । यह हमला पंपोर में हुआ। सेना की बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार दोपहर आतंकियों ने आर्मी के काफिले पर हमला बोला। army convoy
काफिले पर फायरिंग पंपोर में हुई। उस समय काफिला श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे से गुजर रहा था। खबरों के मुताबिक फायरिंग श्रीनगर से 10 किमी दूर नेशनल हाईवे पर हुई। घायल जवानों को आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एक पुलिस अफसर ने बताया कि आतंकियों ने फायरिंग पंपोर शहर के कदलाबल में आर्मी के काफिले पर फायरिंग की। आर्मी ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि जनवरी में पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर 4 आतंकियों ने हमला किया था। 7 जवान शहीद हुए थे। चारो आतंकी भी मारे गए थे। सितंबर में जम्मू-कश्मीर के उड़ी में आर्मी बेस पर हमला हुआ था।
19 जवान शहीद हुए थे। 4 आतंकी मारे गए थे। नवंबर के आखिर में आतंकियों ने जम्मू के नगरोटा में आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला बोला। 2 अफसर और 5 जवान शहीद हो गए। 3 आतंकी मारे गए।