दोहा: फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पा ली है।
क़तर में चल रहे फीफा वर्ड कप में लुसैल स्टेडियम में मेगा इवेंट का पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 0 से 3 से शिकस्त देकर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।
अर्जेंटीना की ओर से लियोनेल मेसी ने 34वें मिनट में पेनल्टी गोल कर टीम को बढ़त दिला दी, जिसे जूलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में दोगुना कर दिया। 69वें मिनट में अल्वारेज ने तीसरा गोल करके टीम की स्थिति को मजबूत किया और इस बढ़त को मैच के अंत तक बरक़रार रखा।
अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह#FIFAWorldCup #FIFAWorldCupQatar2022 https://t.co/0IX0wXbWXH
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 14, 2022
इस मेगा इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज फ्रांस और मोरक्को के बीच है। अपने बेहतरीन खेल के दम पर मोरक्को ने साबित किया कि वर्ल्ड फुटबॉल की दुनिया में अब किसी की मोनोपेली नही है। अब तक के इतिहास को देहें तो वर्ल्ड कप फुटबाल में लेटिन अमेरिकी और यूरोपीय देशों का वर्चस्व रहा है।
हालांकि अफ्रीकन फुटबाल ने अपनी घुसपैठ बनाये राखी है जबकि एशियन फुटबाल कभी बड़ी नहीं दे सका।