भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन सूचना प्रौद्योगिकी या SSC IT के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किये जा रहे हैं। इसके तहत 35 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इंडियन नेवी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2023 है।
इन पदों के लिए ऐसे इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनका जन्म जनवरी 1999 और 2004 के बीच हु हो। इस सम्बन्ध में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जा कर आवेदन किया जा सकता है।
Indian Navy New Recruitment 2023🔔
▶️Post : SSC Executive IT Branch
▶️Total : 35 Post
▶️Last Date : 20/08/2023#SarkariResult #IndianNavy
Click to Know More & Apply Online : https://t.co/HUhEMSUjYi pic.twitter.com/xCnplFvKyH— Sarkari Result – SarkariResult.Com (@sarkari_result) August 4, 2023
इंडियन नेवी भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए आवश्यक है कि भर्ती अधिसूचना में उल्लेखित जानकारी को सलीके से चेक करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
भारतीय नौसेना एसएससी आईटी भर्ती 2023 पात्रता मानदंड इस प्रकार है-
शैक्षिक योग्यता: आवेदक कक्षा 10 या 12 में कम से कम 60 प्रतिशत अंक तथा स्नातक शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा: आवेदक का जन्म 02 जनवरी 1999 से 01 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए।
भारतीय नौसेना में SSC Executive के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू, जल्द करें अप्लाई #IndianNavy #Recruitment2023 #Job #Career
https://t.co/z7Hfojar47— Dainik Jagran (@JagranNews) August 6, 2023
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर लिखें Apply online link पर क्लिक करें।
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरें।
दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
सबमिट क्लिक करें और आवेदन फॉर्म जमा करें।
अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
भारतीय नौसेना में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शुरू में दस साल के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा, जिसे दो-दो साल की दो शर्तों में न्यूनतम चार साल तक बढ़ाया जा सकता है।
ध्यान रहे कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2023 है।