जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 30 जून है। इसके लिए इंजीनियरिंग दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
दूसरे सत्र के लिए जेईई मेन 2022 के ऑनलाइन आवेदन पत्र हेतु 9 बजे जबकि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की फीस के भुगतान के लिए रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन 2022 के अंतर्गत दूसरे सत्र की परीक्षा 21 से 30 जुलाई को आयोजित होगी।
विद्यार्थियों के नाम जारी पब्लिक नोटिस में एनटीए ओर से दी जाने वाली जानकारी के मुताबिक़ ये प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन 2022 की सत्र-1 परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान किया हुआ है और जेईई मेन 2022 सत्र दो की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सत्र एक में प्रदान की गई अपनी पिछली आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगइन कर सकेंगे। इन अभ्यर्थियों को जेईई मेन 2022 सत्र दो की परीक्षा के लिए केवल प्रश्नपत्र, परीक्षा का माध्यम और शहर का चयन करने के साथ परीक्षा शुल्क भरना होगा।
जानकारी के लिए यहाँ ले मदद
वेबसाइट http://www.nta.ac.in/
फोन- 011-40759000
फोन- 011 -69227700
जबकि जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन नहीं किया है, उन्हें दिए गए शेड्यूल के तहत नया आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा का शहर, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और परिणाम घोषणा की अंतिम तिथियों की अग्रिम सूचना, नियत समय पर जेईई मेन 2022 पोर्टल पर देख सकते हैं।
सम्बंधित जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं एनटीए की वेबसाइट http://www.nta.ac.in/ पर लागॅइन करें। साथ ही परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए 011-40759000 और 011 -69227700 नंबरों पर भी फोन कर सकते हैं। इन नंबरों पर सोमवार से शुक्रवार कार्यालय समय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।