ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने वर्किंग वीजा H-1B, L-1 और O-1 के लिए इंटरव्यू में छूट दे दी है। विदेश विभाग की एक प्रेस रिलीज के अनुसार सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए वीजा धारकों को अपने वीजा रिन्यू कराने से पहले देने वाले इंटरव्यू से छूट दे दी है। अब दुनियाभर से H-1B, L-1 और O-1 वीजा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में पर्सनल इंटरव्यू राउंड से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी।आमतौर पर वीजा जारी होने से पहले एक पर्सनल इंटव्यू लिया जाता था।
प्रेस रिलीज में कहा गया, हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि काउंसलर अधिकारियों को अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है कि वह 31 दिसंबर, 2022 तक निम्नलिखित श्रेणियों में कुछ व्यक्तिगत पिटिशन-आधारित गैर-आप्रवासी वर्क वीजा के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से राहत देंगे। इनमें एच-1B वीजा, एच -3 वीजा, एल वीजा, ओ वीजा शामिल हैं। बयान में कहा गया है, ‘विभाग की वीजा प्रोसेसिंग क्षमता में कोविड-19 महामारी के कारण कमी देखने को मिली है। जैसा की वैश्विक यात्रा फिर से शुरू हो रही है, तो ऐसे में हम ये अस्थायी कदम उठा रहे हैं।’
अमेरिका की कंपनियों में अन्य देशों से आकर काम करने वाले कामगारों को मिलने वाला वीजा H1B वीजा कहलाता है। यह उन लोगों के लिए होता है जिन्हें काम के कारण अमेरिका में रहना होता है। इस वीजा को एक निश्चित समय के लिए जारी किया जाता है। समय खत्म होने के बाद आवेदक इसे रिन्यू करवा सकते हैं।