विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे उन भारतीय उद्योगपतियों पर फिल्म बनाई जा रही है जो देश छोड़ कर जा चुके हैं। यह फिल्म रियल लाइफ स्कैम्स पर आधारित होगी।
खबर है कि बेहरीन निर्देशक के आलावा मंझे हुए एक्टर अनुराग कश्यप इस फिल्म में विजय माल्या का किरदार निभाने वाले हैं। अनुराग ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रमन राघव’ और ‘ब्लैक फ्राइडे’ जैसी फिल्में बनाकर अपने आपको एक सशक्त डायरेक्टर साबित कर चुके हैं जबकि बतौर एक्टर ‘अकीरा’, ‘धूमकेतु’ और ‘मुक्काबाज’ जैसी फिल्मों में अनुराग कश्यप ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
भारत के भगौड़ों पर बन रही है फिल्म, अनुराग कश्यप बनेंगे विजय माल्या?https://t.co/CMnFfd8Q4h#AnuragKashyap #VijayMallya #FileNo323
— Hindi Filmibeat (@HindiFilmibeat) November 7, 2022
भारत से बहार जा चुके इन उद्योगपतियों को लेकर कार्तिक के जल्द ही फिल्म ला रहे हैं। इस फिल्म के जरिए कार्तिक अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। भारत से करोड़ों रुपये लूटकर ले जाने वाले लोगों पर बन रही इस फिल्म की कहानी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स पर होगी। खबर है कि अनुराग कश्यप इस फिल्म में विजय माल्या का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
अनुराग और विजय दोनों ही का रूप और कद-काठी काफी हद तक मेल खाता है। फिल्म के मेकर्स इस बारे में अनुराग कश्यप के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। कार्तिक के इस फिल्म में विजय माल्या के किरदार को बहुत जिंदादिल और दमदार दिखाना चाहते हैं।
विजय का किरदार पार्टियों, हसीनाओं, ट्रेवल और स्पाइसी खबरों के बीच केंन्द्रित है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस किरदार के लिए अनुराग कश्यप को प्रोस्थैटिक मेकअप दिया जाएगा। जहां तक फिल्म के अन्य किरदारों को निभाए जाने की बात है तो यह भी बहुत जल्द साफ हो जाएगा कि अन्य किरदार कौन से एक्टर निभाएंगे।