सोशल मीडिया पर खबर है कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस सीजन का हिस्सा बनने जा रही हैं।अब खुद अंकिता लोखंडे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए ये साफ कर दिया है कि वह बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा बनने नहीं जा रही हैं।
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा -‘मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया वाले इस तरह की खबरें चला रहे हैं कि मैं इस साल बिग बॉस में हिस्सा लेने जा रही हूं।’
अंकिता ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- ‘मैं उन्हें और अन्य अन्य लोगों को बताना चाहती हूं और सभी के संज्ञान में लाना चाहती हूं कि मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं। मेरे शो में हिस्सा लेने की अफवाहें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। लोग बहुत जल्दी अपनी नफरती बातें मुझे भेजने लगते हैं उन चीजों के लिए जिनका मैं हिस्सा भी नहीं हूं।’