नई दिल्ली, प्रेट्र। Pulwama Terror Attack, भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद आगामी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच नहीं भी खेलता है तो इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है।
हरभजन सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ‘भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है।’ हरभजन ने कहा, ‘यह कठिन समय है। जवानों पर हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार इसके खिलाफ जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए, वरना ऐसा चलता रहेगा।’
उन्होंने कहा, ‘हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए। क्रिकेट, हॉकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए।’ बता दें कि इससे पहले भी कई क्रिकेटर व खेल जगत की हस्तियां CRPF जवानों पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।