बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने इस राज़ से पर्दा हटा दिया है कि उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का खिताब किसने और क्यों दिया।
आमिर खान हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपल शो’ में मेहमान बनकर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और फिल्मी करियर के बारे में दिलचस्प बातचीत की।
शो के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि मुझे ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का खिताब एक महिला की वजह से मिला।आमिर खान की ये बात सुनकर होस्ट कपिल शर्मा ने पूछा कि वो महिला कौन है?
एक्टर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह फीमेल एक्ट्रेस शबाना आजमी हैं। उन्होंने शबाना आजमी से यह उपाधि मिलने की वजह की दिलचस्प कहानी भी बताई।
आमिर खान ने कहा कि जब मैं इंडस्ट्री में नया था और फिल्म ‘दिल’ की शूटिंग कर रहा था, तब इस फिल्म की डायरेक्टर इंद्र कुमार थे और बाबा आजमी (शबाना आजमी के भाई) कैमरामैन थे, बाबा आजमी टॉप कैमरामैन थे और हम अक्सर उनके घर आया जाया करता था।
उन्होंने कहा कि एक दिन हम उनके घर पर चर्चा में लगे हुए थे, इसी दौरान शबाना जी हमारे लिए चाय लेकर आईं और मुझसे पूछा, ‘आमिर, आप चाय में कितनी चीनी लेंगे?’
अभिनेता ने कहा, “मैं चर्चा में इतना तल्लीन था कि पहले तो मुझे समझ ही नहीं आया कि वह क्या पूछ रही है, इसलिए मुझे उसके सवाल को समझने और उसका जवाब देने में पांच सेकंड लग गए।”
उन्होंने बताया कि मैंने शबाना जी से पूछा कि गिलास कितना बड़ा है? जिस पर उन्होंने मुझे कप दिखाया, मैं जो चर्चा में खोया हुआ था, कप देखकर पूछा कि चम्मच कितना बड़ा है। तो उन्होंने मुझे चम्मच दिखाया, चम्मच देखकर मैंने कहा, ‘एक चम्मच चीनी ठीक है।’
आमिर खान ने कहा कि मेरी ये कहानी शबाना आजमी ने हर जगह बताई है कि अगर आप आमिर से पूछेंगे कि वो कितनी चीनी लेंगे? तो वह आपसे कप और चम्मच का साइज पूछेगा।
और इस वाक़िये के बाद आमिर ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ बन गए।