फ़तेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जहानाबाद इलाके में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस लीक होने के बाद स्थिति पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. Ammonia
फतेहपुर के एसपी ने बताया कि अब कोल्ड स्टोरेज से गैस नहीं लीक हो रही है और प्लांट में फंसे 42 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
बता दें कि रविवार देर रात कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस लीक होने की खबर मिली थी.
प्रशासन ने इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके के लोगों को वहां से हटाया.
दो किलोमीटर के दायरे में यातायात रोक दिया गया था और अग्निशमन की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया.
बता दें कि इससे पहले कानपुर में भी एक कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट के बाद अमोनिया लीक हुआ था, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई थी. उस हादसे में भी हवा में अमोनिया होने की वजह से राहत और बचाव काम में काफी बाधा पहुंची थी.