नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना मामले की सुनवाई हो तो राम मंदिर का मसला 10 दिन में सुलझ जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर अपने निश्चित स्थान पर ही बनेगा। खबर के मुताबक अमित शाह ने जनवरी में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली मामले की सुनवाई के संबंध में कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोर्ट जल्दी से जल्दी इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी।
अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जो भी आए, देश के सभी लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं। अमित शाह का यह बयान उस समय आया है जब एनडीए के कुछ सहयोगी दल राम मंदिर को लेकर बीजेपी को घेर रहे हैं।