नई दिल्ली। बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए सोमवार को कहा कि दिवंगत मां से विरासत में मिली संपत्ति को लेकर उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने यहां एक स्पष्टीकरण में कहा कि किसी ने शाह के हलफनामे को ठीक से पढऩे की जरूरत नहीं समझी और आरोप लगाना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 के हलफनामे के अनुसार शाह एवं उनकी पत्नी की संपत्ति 10.99 करोड़ थी। लेकिन 28 फरवरी 2013 को उनकी मां कुसुम बेन का निधन हो गया, जिनसे विरासत में 18.85 करोड़ रुपए की चल अचल पैतृक संपत्ति कोर्ट प्रोबेट के माध्यम से मिली। गोयल ने कहा कि इस प्रकार से उनके पास 28.84 करोड़ रुपए की संपत्ति हो गई थी जो अब 34.31 करोड़ रुपए की हो चुकी है।
इसमें अधिकांश वृद्धि अचल संपत्ति एवं शेयरों का मूल्य बढ़ जाने से हुई है। उन्होंने कहा कि शाह के खिलाफ आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन एवं बेबुनियाद हैं। यह उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस कर अमित शाह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया।
साथ ही उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर भी सवाल उठाया। आशुतोष ने कहा कि राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने जा रहे शाह की संपत्ति 300 गुना बढ़ गई है। वर्ष 2012 में 11 करोड़ की संपत्ति 2017 में 34.31 करोड़ कैसे हो गई। उन्होंने कहा अगर कोई ईमानदारी से आगे बढ़े, तो कोई बात नहीं लेकिन जब इस बारे में कई बड़ी वेबसाइट पर खबर छपी तो तीन घंटे में अकारण हटा दी गई। आखिर ईमानदारी से पैसा कमाने वाले को क्या दिक्कत है?