गोरखपुर : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रायबरेली में प्रियंका गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए हमले का सवाल टाल गए. गोरखपुर में प्रेसवार्ता में पत्रकारों ने जब प्रियंका के हमलों पर बीजेपी का जवाब जानना चाहा तो अमित शाह ने कहा कि ये बताने का मेरा लेवल नहीं है. Amit shah
अमित शाह से पूछा गया था कि प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है इसपर आपका क्या कहना है?
जवाब में शाह ने कहा कि हमारा कोई प्रवक्ता इसका जवाब दे देगा भैया. मुझे कहां इसमें उलझाते हो. शाह ने मुस्कुराते हुए कहा कि लेवल एक रहने दो.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर हमला साधा.
अमित शाह ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध करती रही, अब उसी से गठबंधन कर लिया. गठबंधन से साफ है कि अखिलेश यादव ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.
अमित शाह ने कहा कि गठबंधन दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है. शाह ने कहा कि हम यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. सपा सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यहां गुंडों का बोलबाला है. राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अखिलेश के विकास दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि लखनऊ मेट्रो सही तरीके से शुरू भी नहीं हुई और अखिलेशजी ने हरी झंडी दिखा दी.
मंत्री पर रेप के आरोप में फंसे हैं और इन आरोपों पर अखिलेश चुप हैं. शाह ने कहा कि हमने अपने चुनाव संकल्प पत्र में सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ करने की बात कही है.