एक इराक़ी अधिकारी ने कहा है कि दाइश के आतंकी, देश के उन क्षेत्रों में छिपे हैं जहां अमरीकी सैनिक मौजूद हैं।इराक़ के स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के एक कमान्डर अली अलहुसैनी ने अमरीका की विध्वंसक भूमिका की ओर संकेत करते हु कहा कि अमरीका गुप्त रूप से दाइश के समर्थन और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।

File Photo
उन्होंने कहा कि दाइश के तत्व उन क्षेत्रों में छिपे हुए हैं जहां अमरीकी सैनिकों ने डेरे डाल रखे हैं।
दूसरी ओर सूचनाएं हैं कि दक्षिणी प्रांत दियाला में दाइश के एक हमले में इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी का एक कमान्डर और 4 स्वयं सेवी हताहत हो गये।
एक और सूचना के अनुसार इराक़ी वायु सेना ने देश के तीन प्रांतों के संगम पर स्थित पर्वतीय क्षेत्रों में छिपे दाइश के आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की है जिसमें कम से कम 25 दाइशी आतंकी मारे गये।
इस कार्यवाही में दाइश द्वारा बनाई गयी 9 सुरंगें ही तबाह कर दी गयीं जिन्हें आतंकवादी आवाजाही और हथियार छिपाने के लिए प्रयोग किया करते थे।
कहा जा रहा है कि इराक़ की थल सेना आतंकवादियों का समूल सफ़ाया करने के लिए उक्त पर्वतीय क्षेत्रों में प्रविष्ट हो गयी है।