अमरीका ने इजराइल को भारी हथियारों की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकने का फैसला किया है। इस संबंध में इजरायली राजदूत ने कहा है कि हथियारों के हस्तांतरण को रोकने के अमरीकी फैसले से इजरायल की क्षमता पर काफी असर पड़ेगा।
सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार कहा कि अगर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू राफा में बड़े ऑपरेशन का आदेश देते हैं तो इजरायल को अमरीकी हथियारों की खेप रोक दी जाएगी।
NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times) | हम इजरायल को हथियारों की सप्लाई नहीं करेंगे… बाइडन ने नेतन्याहू को दिया झटका, राफा में अभियान पर बता दी रेड लाइन – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)https://t.co/4Q2Ro4824V#AllTheNewsIndia #AllTheNewsHindi #BreakingNewsHindi
— ATN Hindi (@ATNHindi) May 9, 2024
अमरीकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि अगर इज़राइल राफा के आबादी वाले इलाके में हमास के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू करता है तो इज़राइल अमरीकी समर्थन खो देगा।
अमरीकी राष्ट्रपति का कहना है कि आयरन डोम रक्षा प्रणाली की डिलीवरी नहीं रोकी जाएगी और इजराइल अपनी रक्षा से पीछे नहीं हटेगा। इससे पता चलता है कि अमरीका इजरायल को आयरन डोम मिसाइल इंटरसेप्टर और अन्य रक्षात्मक हथियारों की आपूर्ति जारी रखेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तेल अवीव विरोधियों के हमले का जवाब दिया जा सके।