अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मामले पर फिर मध्यस्थता की इच्छा जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विस्फोटक स्थिति है। ट्रंप ने पाकिस्तान को अच्छा दोस्त बताया था।
ट्रंप पेरिस में 24 अगस्त से होने वाले G7 सम्मेलन में कश्मीर मामले पर पीएम मोदी से बात कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि कश्मीर एक जटिल मुद्दा है। दोनों देशों के बीच तनाव खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर जितना हो सकेगा उतना करूंगा। फ्रांस के राष्ट्रपति भी कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी से बात कर सकते हैं।
ट्रंप पेरिस में 24 अगस्त से होने वाले G7 सम्मेलन में कश्मीर मामले पर पीएम मोदी से बात कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि कश्मीर एक जटिल मुद्दा है। दोनों देशों के बीच तनाव खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर जितना हो सकेगा उतना करूंगा। फ्रांस के राष्ट्रपति भी कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी से बात कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री इमरान खान के लगातार भारत विरोधी बयानों के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर 30 मिनट तक बात हुई थी। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के दौरान नाम लिए बिना कहा था कि इलाके के कुछ नेता भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं। इसके बाद ट्रंप ने इमरान खान से बात की थी।