वाशिंगटन, 31 अगस्त : अमेरिका अफगानिस्तान से अपने सैन्य बलों और कर्मचारियों की निकासी पूरी करने के बाद इस देश के लिये अपने राजनयिक कार्यों का संचालन कतर की राजधानी दोहा से करेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार का एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी।
श्री ब्लिंकन ने कहा, “ हमने काबुल में अपनी राजनयिक उपस्थिति को निलंबित कर दिया है और इसे कतर के दोहा में स्थानांतरित कर दिया है। इस संबंध में जल्द ही कांग्रेस को सूचित किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, ‘हम दोहा से अफगानिस्तान के लिये दूतावास संबंधी मामलों, मानवीय सहायता संबंधी कार्यों का संचालन करेंगे, तालिबान के साथ संपर्क करने और उसे संदेश देने को लेकर समन्वय के लिए सहयोगियों, भागीदारों, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के साथ काम करेंगे।”