वाशिंगटन। अमेरिका का कहना है कि कभी 110 देशों के करीब 40,000 लड़ाकों के साथ कहर बरपाने वाला आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट अब अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है और इराक तथा सीरिया के अनेक हिस्सों पर उसका नियंत्रण खत्म हो चुका है।
आईएसआईएस का मुकाबला करने के लिए बनाए गए वैश्विक गठबंधन के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत ब्रेट मैकगर्क ने शनिवार को कहा कि आईएसआईएस के पास किसी समय दुनियाभर के 110 देशों के चालीस हजार से ज्यादा लड़ाके थे। वे सीरिया और इराक में फैले हुए थे और कई हिस्सों में उनका नियंत्रण था।
उन्होंने कल यहां संवाददाताओं को बताया, समय गुजरता गया, अब इराक और सीरिया के करीब 70,000 वर्ग किमी क्षेत्र से उनका कब्जा छूट गया है। इराक का करीब 78 फीसदी क्षेत्र कभी उनके कब्जे में था पर अब मुक्त हो चुका है और इसी तरह सीरिया के करीब 58 फीसदी क्षेत्र पर से उनका नियंत्रण खत्म हो गया है। मैकगर्क ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन क्षेत्रों से एक बार उनका कब्जा हटा, वे उन्हें फिर हासिल नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने जिस हिस्से को भी आईएसआईएस के कब्जे से वापस लिया, आतंकी गुट उस हिस्से पर दोबारा कब्जा नहीं कर पाया। उन्होंने फिर कहा कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि करीब पचास लाख लोग आईएसआईएस के नियंत्रण में रह रहे थे लेकिन अब वह लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ब्रेट ने कहा कि गठबंधन सेना ने जमीन पर सफल अभियान चलाकर उन्हें मुक्त करा लिया है। उन्होंने कहा कि कभी अमेरिका सहित विभिन्न जगहों पर बड़े हमले की साजिश रचने वाला आईएसआईएस अब अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है।