वाशिंगटन। अमेरिका में संसद के दोनों सदनों सीनेट और प्रतिनिधि सभा ने संघीय सरकार को धनराशि मुहैया कराने के अस्थाई बिल को मंजूरी दे दी है। इसके साथ सरकारी कामकाज को लेकर तीन दिनों से जारी संकट टल गया।
सीनेट में सरकारी खर्च के लिए इस अस्थायी बिल के पक्ष में 81 लोगों ने मतदान किया जबकि 18 ने इसके विरोध में किया है। वहीं प्रतिनिधि सभा में इसके पक्ष में 266 वोट पड़े और 150 लोगों ने विरोध में मतदान किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की औपचारिक मंजूरी के बाद अब आठ फरवरी तक संघीय सरकार के कामकाज बिना वित्तीय बाधा के पूरे हो सकेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप से बजट पास करने के एवज में डेमोक्रेटिक पार्टी अप्रवासन के मुद्दे पर डील करना चाहते हैं, लेकिन रिपब्लिकन सीनेटर इसके लिए तैयार नहीं थे। डेमोक्रेटिक सासंद बजट प्रस्तावों में उन सात लाख अप्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकाले जाने से बचाने के लिए प्रावधान की मांग पर अड़े हुए हैं, जो बचपन में ही वहां आए थे।