साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने बेहद पतला ओएलईडी टीवी पेश किया है। एलजी ने एक बयान में कहा कि यह एक वॉलपेपर टीवी है और इसका मॉडल डब्ल्यू7 है। 65 इंच के इस टीवी की मोटाई सिर्फ 2.57 मिमी है। उदाहरण से समझें तो यह टीवी सिर्फ 4 क्रेडिट कार्ड जितना ही मोटा है। इतना ही नहीं इसे दीवार पर लगाने के लिए कील ठोकने या स्टैंड लगाने की भी जरूरत भी नहीं है। amazing
इस टीवी को आप सिर्फ चुंबकों के सहारे लगा सकते हैं, जिससे दीवार और टीवी के बीच कोई गैप नहीं रहता। कंपनी ने इस टीवी को ‘पिक्चर अॉन वॉल’ करार दिया है। यानी देखने वाले को एेसा लगेगा कि दीवार पर ही फिल्म या शो चल रहा है। यह टीवी 65 इंच के अलावा 77 इंच के सेगमेंट में भी मौजूद है। 65 इंच वाले टीवी का वजन सिर्फ 18 पाउंड और 77 इंच वाले टीवी का वजन 27 पाउंड है, जिससे इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
कीमतों के बारे में हालांकि आधिकारिक रूप से कोई एेलान नहीं हुआ है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि 65 इंच के टीवी की कीमत 10 हजार अमेरिकी डॉलर हो सकती है, जबकि 77 इंच वाला टीवी 20 हजार डॉलर की कीमत में उपलब्ध हो सकता है। टीवी की खासियतों की बात करें तो इसमें एचडीआर फुटेज चलाई जा सकती है साथ ही इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटम साउड सिस्टम भी लगा हुआ है। एक्टिव एचडीआर पिक्चर को फ्रेम दर फ्रेम चलाता है और जहां जरूरी हो वहां डायनमिक डेटा का एक्सपीरियंस देता है।
अमेरिका के टेक शो में कंपनी ने और भी ओएलईडी टीवी पेश किए। इन मॉडलों में जी7, ई7, सी7, और बी7 के वैरियंट शामिल हैं। इस टीवी के लॉन्च के साथ ओएलईडी स्क्रीनों का ट्रेंड जारी है, जो इन दिनों मैन्युफैक्चरों ने अपनाया हुआ है।
# amazing