लखनऊ/दिल्ली। समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में बाहरी व्यक्ति और विलेन का तमगा पा चुके अमर सिंह ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने रामगोपाल से अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा बताया। अमर सिंह ने पारिवारिक कलह में खुद को निर्दोष बताते हुये कहा कि ‘मुझे धमकी दी गई है कि मैं सुरक्षित नहीं रहूंगा। अगर मुझे कुछ होता है तो रामगोपाल ही जिम्मेदार होंगे।’ पूरे विवाद पर उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘यदि मेरी बलि से समस्या का समाधान होता हो तो मेरी बलि दे दें।’ amar singh
कुछ ही महीनों पहले समाजवादी पार्टी में वापसी करने वाले अमर सिंह ने रामगोपाल यादव के साथ साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है। अमर सिंह बोले कि अखिलेश ने मुझे दलाल कह कर संबोधित किया जिसका मुझे दुख है। उन्होंने कहा, ‘मैंने क्या किया है। अखिलेश मुझे मेरा दोष बताएं और उसे साबित करें। मैं हमेशा से मुलायम सिंह यादव के साथ रहा हूं। मेरे लिए पहले मुलायम हैं और फिर अखिलेश।’ amar singh
अखिलेश यादव की रथ यात्रा में जाने के सवाल पर अमर सिंह ने कहा, ‘मैं आमंत्रित नहीं हूं। मैं वहां जाऊं और पिटाई हो जाए। मेरे कपड़े फाड़ दिए जाएं तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा कि मेरे भतीजे पर आरोप लगे कि वह मुझे पिटवा रहे हैं।’ अमर सिंह ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्होंने रामगोपाल को नपुंसक कहा। अखिलेश पर निशाना साधते हुये अमर सिंह ने कहा, ‘जब परिवार के सभी लोग अखिलेश की शादी के खिलाफ थे तब अकेला मैं था जिसने उनका साथ दिया। उनकी शादी की कोई फोटो ऐसी नहीं होगी, जिसमें यह ‘दलाल’ नहीं। ‘ गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में मौजूदा कलह के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अमर सिंह को जिम्मेदार बता चुके हैं। 24 अक्टूबर को लखनऊ में हुई मीटिंग में भी अखिलेश यादव ने अमर सिंह पर जमकर भड़ास निकाली और उन्हें दलाल तक कह दिया।
अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश हमेशा चाटुकारों से घिरे रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो मरते दम तक वे मुलायम के साथ हैं। अमर ये भी बोले कि मैं सीएम अखिलेश यादव का साथ दूं या ना दूं लेकिन मुलायम सिंह यादव के बेटे का साथ हमेशा दूंगा। उन्होंने आशु मलिक मामले में भी सफाई देते हुए कहा कि मैंने कभी उनसे बात नहीं की है। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कहा था कि आशु मलिक ने अंग्रेजी अखबार में एक लेख छपवाया था, जिसमें अखिलेश को औरंगजेब और मुलायम सिंह को शाहजहां कहा गया था और ये सब अमर के इशारे पर हुआ।
इसके अलावा अमर सिंह ने पार्टी से निष्कासित राम गोपाल यादव पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने राम गोपाल यादव को बुद्धिबली और बाहुबली भी बताया। अमर सिंह ने कहा कि राम गोपाल यादव पहले भी मुझे पार्टी से निकलवा चुके हैं। उन्होंने फिर से बयान दिया कि वो मुझे पार्टी से निकलवा देंगे। राम गोपाल को बाहुबली बताते हुए अमर सिंह ने उनसे अपनी जान को खतरा बताया। उन्होंने कहा कि मैं उनसे बहुत डर गया हूं। मेरी छोटी-छोटी बेटियां हैं वो अनाथ हो जाएंगी।
# amar singh