बिलकिस बानो मामले में सभी 11 दोषियों ने गुजरात के गोधरा उप-जेल में आत्मसमर्पण कर दिया है। गोधरा जेल के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक़ ये समर्पण पंचमहल जिले के सेंट्रल जेल में किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिलकिस बानो मामले के सभी 11 दोषियों ने गुजरात के पंचमहल जिले की गोधरा उप जेल में रविवार देर रात सरेंडर किया।
शीर्ष अदालत ने इस केस में 11 दोषियों को गुजरात सरकार द्वारा सजा में दी गई छूट को रद्द करने के साथ 8 जनवरी को अपना फैसला सुनाया था।
गौरतलब है कि बिलकिस बानो मामले में गुजरात की सरकार ने सभी दोषियों की सजा पूरी होने से पहले से ही रिहा कर दिया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस मामले में सजा या माफी देने का अधिकार गुजरात सरकार को नहीं है और इस रिहाई को अवैध बताते हुए इन सभी की सजा को रद्द कर दिया।
बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों ने गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा उप-जेल में आत्मसमर्पण किया: सेंट्रल जेल गोधरा के अधिकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
अदालत ने 2022 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समय से पहले रिहा किए गए दोषियों को दो सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश भी दिया था।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को ट्रैक करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। दोषियों में राधेश्याम शाह, जसवंत नई, गोविंद नई, केसर वोहनिया, बाका वोहनिया, राजू सोनी, रमेश चंदना, शैलेश भट्ट, बिपिन जोशी, प्रदीप मोधिया और मितेश भट्ट शामिल हैं।