लखनऊ: अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपना आलीशान बंगला छोड़कर गेस्ट हाउस के कमरे में रूकने जा रहे हैं। जी हां, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब वह अपना पांच सितारा बंगला खाली करके महज एक कमरे में कुछ दिन गुजारेंगे। उन्होंने इसके लिए बकायदा पत्र लिखकर राज्य संपत्ति अधिकारी से रूम आवंटन करने के लिए कहा है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव जहां खुद बंगला छोड़कर गेस्ट हाउस में रहने का मन बना चुके हैं। वहीं उन्होंने अपनी पार्टी के तीन अन्य सांसदों के नाम पर भी रूम आवंटन करने के लिए पत्र लिखा है। इनमें उनकी पत्नी और कन्नौज से लोकसभा सांसद डिंपल यादव, सांसद राज्यसभा संजय सेठ और सांसद राज्यसभा सुरेंद्र नागर शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अपने नए आशियाने में शिफ्टिंग से पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव अब कुछ दिन यहां गुजारेंगे।
इस पत्र से पहले अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अपना सरकारी बंगला खाली करने के लिए दो साल का समय मांगा था। उनहोंने इसके लिए अपनी सुरक्षा के साथ साथ बच्चों की पढाई का भी हवाला दिया था। लेकिन उनकी यह मांग नहीं मानी गर्इ।