लखनऊ. लखनऊ मेट्रो अपने कॉमर्शियल रन के पहले दिन ही खराब हो गई। इस वजह से ट्रैक पर करीब 2 घंटे तक मेट्रो बंद रही और उसमें मौजूद लोगों को इमरजेंसी गेट बाहर निकाला गया। इस घटना पर अखिलेश ने भी सरकार पर कमेंट किया। अखिलेश ने खराब मेट्रो से बाहर आते लोगों की तस्वीर को ट्वीट करते हुए भारत सरकार पर सवाल खड़े किए।क्या है अखिलेश का ट्वीट…
अखिलेश ने अपनी ट्वीट में लिखा- ”लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप!”
अखिलेश के इस कमेंट पर ट्विटर यूजर के रिएक्शन भी आ रहे हैं। कई यूजर उन्हें ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए दिखे तो कई लोगों ने इसके लिए योगी सरकार को जिम्मेदार बताया।
इनॉगरेशन से पहले अखिलेश ने कहा था- इंजन तो पहले ही चल दिया था
मेट्रो के इनॉगरेशन से पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर ट्वीट की और लिखा था- ”इंजन तो पहले ही चल दिया था, डिब्बे तो पीछे आने ही थे।” बता दें कि अखिलेश यादव ने 1 दिसंबर 2016 को मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी, मुलायम सिंह यादव ने रिबन काटा था।इससे पहले अखिलेश ने शनिवार (2 सितंबर) को भी सोशल मीडिया में एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में वे लखनऊ मेट्रो के ऑफिस में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर तब की है जब वे यूपी के सीएम थे।
उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था, “समाजवादियों की बनाई बेहतरीन मेट्रो में बैठने से पहले, लखनऊ की सड़कों पर घूम रहे पांच हजार लावारिस जानवरों के पालन पोषण का इंतजाम करे सरकार।”उनके इस कमेंट को लोगों ने ट्रॉल भी किया। किसी ने कहा, “अगर आप ने इतना ही अच्छा काम किया होता तो आज सत्ता से बाहर न होते।”वहीं, किसी ने उनका सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘इन्होंने (योगी सरकार) कोई काम नहीं किया। समाजवादियों के काम पर चल रही है योगी सरकार।’