मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में आयोजित जनसभा से चुनावी शंखनाद करते हुए कहा कि उनकी सरकार विकास के एजेंडे को लेकर जनता के बीच चुनाव में जाएगी। उन्होंने बसपा की अध्यक्ष मायावती और भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किए और भाजपा के पलायन के मुद्दे पर भी कटाक्ष किया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि पिछली बार सरकार बनवा दी थी हमने काम किया, विकास किया। आने वाले समय में मौका दोगे तो इससे बेहतर और अच्छा काम करेंगे और विकास करेंगे। उन्होंने पलायन मुद्दे पर कहा कि पहले भाजपा वाले लव जिहाद शब्द लेकर आए, जब यह नहीं चला तो उन्होंने धर्म परिवर्तन का शोर मचाया और अब पलायन को लेकर आए हैं, जनता सब समझती है। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री नारायण सिंह के बारे में कहा कि उन्होंने यहां आने से पहले विधानसभा में उनके सवाल आदि को पढ़ा है। उनके मन में आम आदमी के प्रति पीड़ा थी। इसलिए वह यहां आने से अपने को नहीं रोक पाए।
यहां नसीरपुर फार्म पर उपमुख्यमंत्री बाबू स्व. नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित जनसभा से मुख्यमंत्री ने मिशन 2017 का आगाज भी कर दिया। अपनी सरकार के विकास कार्यों और अन्य उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि एक बार मुझे और मौका दीजिए। इतना विकास करा दूंगा कि किसी को कुछ कहने की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है। किसानों को किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उनके गन्ना बकाया का पूरा भुगतान जल्दी ही करा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने इशारों में कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा वाले आए थे। कह रहे थे किसानों का भुगतान करा दिया है। वे बताएं किस खाते से किसके खाते में भुगतान कराया। बीजेपी वाले कहते हैं कि किसानों की मदद की है, मगर उन्होंने किसानों को गर्त में ढकेल दिया है।