बदायूं : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टीवी और रेडियो पर मन की बात करते हैं। लेकिन शरीर से काम नहीं करते। मोदी कहते हैं, कि बदायूं में कोई काम नहीं हुआ, तो बताएं उन्होंने बदायूं में क्या काम कराए? Akhilesh
नोटबंदी को लेकर भी वह मोदी पर जमकर बरसे। अखिलेश यहां बिसौली विधानसभा क्षेत्र के दुंदपुर गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी करके मोदी ने गरीब, किसान और मजदूरों को लाइन में लगाया।
उन्होंने जनता से पूछा, कि क्या इन लोगों पर काला धन होता है। नोटबंदी के बाद मोदी बताएं, कि कितना कालाधन पकड़ा गया।
बैंकों के बाहर लाइन में लगने वालों को मोदी ने क्या दिया, हमने दो-दो लाख दिए।
बैंक के बाहर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। उसका नाम खजांची रखा। हमने उस दो लाख देकर छोटा-मोटा खजांची बनाया।
भाजपा को अपनी हार नजर आने लगी है तभी तो प्रेस करके सीटों की संख्या बता रहे हैं।
साथ ही कहा कि प्रत्याशी से गलतियां हुई हो तो माफ कर देना, चुनाव मेरा भी है।
जीआईसी मैदान में सोमवार को हुई जनसभा के मंच से सीएम ने जहां दस्तकारों को पैकेज देने का वादा किया। वहीं, मुरादाबाद में अस्पताल और मेडिकल कालेज बनवाने की बात भी कही। साथ ही बसपा से भी सावधान किया। कहा कि कांग्रेस के साथ सरकार बनाएंगे।