भोपाल : लिव-इन-रिलेशन में साथ रह रही अपनी 28 वर्षीय प्रेमिका की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने और घर के चबूतरे में उसकी लाश को दफन करने वाला 32 वर्षीय युवक सीरियल किलर भी हो सकता है। Akanksha
पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया है कि छह साल पहले उसने अपने मां-बाप की हत्या कर उन्हें रायपुर में दफना दिया।
भोपाल के पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान दास ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2010-11 में अपने मां-बाप की गला घोंटकर हत्या कर दी और रायपुर में अपने घर के परिसर में उनके शवों को दफना दिया।
हम पुलिस का एक दल रायपुर भेज कर इसकी जांच करवा रहे हैं। उसके बयानों पर विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि वह बार-बार अपने बयान बदलता है।’’
नगर पुलिस अधीक्षक विरेंद्र मिश्रा ने बताया कि इससे पहले पुलिस को दिये गये अपने बयान में आरोपी ने कहा था कि उसके पिता पीके दास का वर्ष 2010 में दिल का दौरा पड़ने से एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
उन्होंने कहा कि अपनी मां के बारे में भी वह परस्पर विरोधी बयान दे रहा है। कभी अपनी मां को अमेरिका में होना बताया है और कभी दिल्ली में होना बताता है।
उन्होंने बताया कि आरोपी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है और पूरे विश्वास के साथ झूठ बोलने में भी माहिर है। उन्होंने कहा कि आरोपी का दिमाग बहुत तेज है और उसकी तर्कशक्ति भी काफी प्रबल है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उदयन यहां एक स्कूल से मात्र 12वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है और वह आईआईटी से पास नहीं हुआ है। उदयन ने पुलिस को पहले दावा किया था कि वह आईआईटी दिल्ली से पढ़ा हुआ है।
उसके माता-पिता की संपत्ति और पैसे के कारण उसका रहन-सहन काफी विलासिता पूर्ण था। उन्होंने कहा कि उसके माता-पिता का एक फ्लैट दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी से 10,000 रुपये, रायपुर के फ्लैट से 7,000 रुपये तथा साकेत नगर स्थित मकान के भूतल का किराया 5,000 रुपये प्रतिमाह उसे मिलता था।
इसके अलावा पिता के संयुक्त खाते में 8.5 लाख रुपये की एफडी का ब्याज भी उसे मिलता था। पुलिस को संदेह है कि वह अपने माता-पिता के संयुक्त खाते से उनकी पेंशन की रकम भी निकाल लेता था।
पूछताछ में उदयन ने पुलिस को बताया कि अंग्रेजी हॉरर सीरियल ‘वॉकिंग डेड’ से प्रेरित होकर उसने अपनी प्रेमिका की हत्या और बाद में उसकी लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनायी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी साकेत नगर में अपने मकान की पहली मंजिल के अपने घर में काफी विलासितापूर्वक रहता था। घर के तीनों कमरों में एलसीडी लगे हैं और उसके पास एक महंगी कार भी थी।
लेकिन घर की साफ सफाई के लिये उसने कोई नौकर नहीं रखा था। उसके घर में चारों ओर सिगरेट के टुकड़े और शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी थीं।
पुलिस ने बताया कि पुलिस जब दो फरवरी को उसे गिरफ्तार करने उसके घर में घुसी तो घर में होटल से लाये गये खाने के सड़ने और गंदगी से सारा घर बदबू मार रहा था। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी पिछले लगभग तीन माह से पानी की स्थान पर शराब और बीयर पी रहा था और करीब तीन माह से ही उसने नहाया भी नहीं किया था। अपने शरीर की दुर्गंध दूर करने के लिये वह मंहगे परफ्यूम लगाता था।