मुंबई : अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. कुछ सप्ताह पहले उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. Aishwarya
खबरों के मुताबिक उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (ICU) में रखा गया था. कहा जा रहा है कि उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.
राय आर्मी से बायोलॉजिस्ट के तौर पर रिटायर हुए थे. वे अपने पीछे बेटी ऐश्वर्या के अलावा पत्नी बृंदा और बेटे आदित्य को छोड़ गए. आदित्य मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं.
कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या के पिता की तबीयत इस साल जनवरी से खराब चल रही थी. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तब ऐश्वर्या छुट्टी मनाने देश से बाहर गई थीं.
पिता की तबीयत की खबर सुनते ही वह अपनी छुट्टी रद्द कर मुंबई वापस लौट गई थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से इस साल बच्चन परिवार ने होली भी नहीं मनाई थी.
ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन और सास-ससुर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी.
ऐश्वर्या राय का परिवार मूलतः मैंगलोर का रहने वाला है, जो बाद में मुंबई शिफ्ट हो गया था. ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में शादी की थी. दोनों की पांच साल की आराध्या नाम की एक बेटी भी है.