नई दिल्ली: AIIMS की 5000 नर्सें आज एक सामूहिक छुट्टी पर हैं. सातवें वेतन आयोग में भेदभाव के विरोध में इन नर्सों ने एक साथ छुट्टी ली है. Aiims
AIIMS नर्स यूनियन का कहना है कि अगर उनकी वेतन और भत्ता बढ़ाने की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह 27 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी.
यूनियन ने यह भी कहा कि AIIMS प्रबंधन के आश्वासन देने के बावजूद उनकी मांगों को एक साल से पूरा नहीं किया गया.
पिछले साल 26 फरवरी को AIIMS प्रबंधन के कहने पर नर्स यूनियन ने अपनी सामूहिक छुट्टी वापस ली थी.
ये है मांग :
मौजूदा शुरुआती पे ग्रेड 4,600 से बढ़ाकर 5,400 किया जाए
नर्सिंग भत्ता बढ़ाकर 7,800 किया जाए
बीमारियों और संक्रमण से जोखिम के चलते अलग से भत्ता मिले
अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर रात की शिफ्ट के लिए अलग से पैसा मिले
शुरुआती पे ग्रेड 4,600 से बढ़ाकर 5,400 हो
नर्सिंग भत्ता बढ़ाकर 7,800 किया जाए
बीमारी, संक्रमण से जोखिम के लिए अलग भत्ता
अन्य सरकारी विभागों की तरह नाइट शिफ्ट के लिए भत्ता