नई दिल्ली| अंतरराष्ट्रीयमुक्केबाजी संघ (आईबा) ने मंगलवार को यहां स्विटजरलैंड के मांट्रिक्स में आयोजित कांग्रेस के दौरान भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (एफबीआई) को निर्विरोध रूप से स्थाई सदस्यता प्रदान कर दी। मुक्केबाजी की शीर्ष संस्था ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी जगत में भारत की वापसी के प्रयासों को देखते हुए उसे यह सदस्यता प्रदान की। aiba
आईबा के अध्यक्ष डा.चिंग कुओ वू ने भी बीएफआई को पूर्ण सदस्य बनाए जाने का स्वागत करते हुए उसे बधाई दी है। आईबा ने भारत में अगले वर्ष अपनी वार्षिक आयोगों की बैठक को कराने का भी निर्णय लिया है। सदस्यता देने का यह निर्णय लंबे समय बाद भारत को एकबार फिर से विश्व मुक्केबाजी समुदाय से रूबरू कराने के मद्देनजर लिया गया है। बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा,” हमें आईबा के इस निर्णय से बेहद खुशी है कि अब भारत शीर्ष मुक्केबाजी संस्था का पूर्ण सदस्य बन गया है। आईबा की इस पहल से अब भारतीय मुक्केबाज एक बार फिर गर्व के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।’ aiba