UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार कार्ड का नया ऐप लॉन्च किया गया है। यह अभी टेस्टिंग फेज में है लेकिन टेस्टिंग सफल होने पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी या फिजिकल कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं रहेगी।
आधार के उपयोग को सुरक्षित और मज़बूत बनाने वाला यह ऐप अब आधार की पहचान QR कोड से कर सकेगा। इसे फेस आईडी के जरिए तुरंत काम में लाया जा सकेगा।
इसकी जानकारी देते हुए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि आधार ऐप से यूजर्स को गोपनीयता बढ़ेगी और आधार डेटा दुरुपयोग या लीक नहीं होगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा तैयार नया आधार ऐप QR कोड और फेस ID के जरिए आधार की पहचान को आसान और सुरक्षित बनाता है, जिससे फिजिकल कार्ड और फोटो कॉपी की जरूरत खत्म हो जाएगी।
इस सुविधा के आ जाने के बाद अब उपभोक्ता को यात्रा, खरीदारी या फिर होटल चेक-इन आदि के दौरान आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।
पूरी तरह डिजिटल यह नया आधार ऐप सिर्फ यूज़र की अनुमति से ही शेयर किया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए यूज़र अपना आधार QR कोड स्कैन करके तुरंत वेरिफाई कर सकते हैं।
इस ऐप की विशेषता इसका QR कोड और फेस ID आधारित वेरिकेशन है। ठीक वैसे ही जैसे UPI पेमेंट करते समय QR कोड स्कैन किया जाता है, उसी तरह से आधार के वेरिफिकेशन के लिए भी QR कोड स्कैन किया जा सकता है और साथ ही, फेस ID से यूज़र की पहचान को तुरंत सत्यापित किया जा सकता है।