रोहित धवन की कॉमेडी फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज हो गई है। रोहित धवन के साथ कार्तिक की ये पहली फिल्म है।इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिलने वाला है।
इस शुक्रवार शहजादा की रिलीज ने सारी दुनिया में अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाली फिल्म ‘पठान’ के टिकट सस्ते कर दिए गए हैं। पठान को रिलीज को चार हफ्ते हो रहे हैं और फिल्म ने इस शुक्रवार भी 10,000 एडवांस टिकट का कारोबार किया है। दूसरी तरफ मिली जानकारी के मुताबिक़ शहजादा की ओपनिंग डे पर ही एडवांस बुकिंग पर 21,000 टिकट की बिक्री हुई है। तरण आदर्श के मुताबिक 16 फरवरी सुबह 11 बजे तक फिल्म के 11,400 टिकट बिके थे।
‘SHEHZADA’ ADVANCE BOOKING… Tickets sold for *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Thursday, 11 am.
⭐️ #PVR
Fri: 6,600⭐️ #INOX
Fri: 2,600⭐️ #Cinepolis
Fri: 2,200⭐️ Total tickets sold for *Day 1*: 11,400 pic.twitter.com/pR3lYBFcHf
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2023
फिल्म जानकारों के अनुसार शहजादा 6 से 7 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। अब्बास दलाल फिल्म ‘शहजादा’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कार्तिक को बॉस और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक़ रिलीज़ से पहले 16 फरवरी को रात 11.59 बजे तक फिल्म शहजादा ने पहले दिन के लिए भारत में तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन में 30,000 टिकट की बिक्री की है। इसने पीवीआर में 15,000 टिकट, आईनॉक्स में 6,800 टिकट और सिनेपोलिस में 4,800 टिकट की बिक्री शामिल है।
फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर मुख्य भूमिका में हैं। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है, जिसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है। फिल्म शहजादा में सलमान खान का ‘कैरेक्टर ढीला’ का न्यू वर्जन इस्तेमाल किया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए हैं।