बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 8084 नए मामले सामने आए इस और इस बीच 10 लोगों की मृत्यु की सूचना है। इस दौरान कोरोना की दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.24 फीसदी हो गई है। बढ़ती संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा है। चिंता जताई जा रही है कि यह अगली लहर का संकेत हो सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ देश में अब कुल कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 4,32,30,101 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर करीब चार महीनों के बाद बढ़कर तीन प्रतिशत से ज़्यादा हो गई है।
इसब बीच रविवार की तुलना में सोमवार को मिलने वाले संक्रमित केसों की संख्या कुछ कम है, हालांकि मौतों की संख्या ज्यादा हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है। संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेषज्ञों ने अभी नई लहर की आशंका से इनकार किया है। सरकार ने ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों के 28 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। केंद्र ने इन राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।