प्रभास ने ‘राधे श्याम’ के फ्लॉप होने का ठीकरा राइटर पर फोड़ते हुए स्क्रिप्ट को कमजोर बताया है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से प्रभास को है।
प्रभास को राजामौली के संग काम करने से शोहरत तो मिली मगर इसके बाद उन्होंने जितनी भी फिल्में कीं, वो सारी ही फ्लॉप रहीं। इसमें ख़ास बात ये है कि ये सारी फिल्में बड़े बजट वाली थीं।
‘राधे श्याम’ के फ्लॉप होने पर प्रभास ने कहा कि शायद पब्लिक उन्हें लव स्टोरीज में नहीं देखना चाहती है या फिर कोविड इसकी वजह रहा हो। उन्होंने आगे कहा कि शायद स्क्रिप्ट में कुछ कमी रह गई हो इसलिए फिल्म फ्लॉप हो गई। प्रभास को लगता है कि ऑडियंस उन्हें बाहुबली वाली इमेज में देखना चाहती है।
राधे श्याम की नाकामयाबी के बाद प्रभास ने कहा कि वह छोटी फिल्में भी करना चाहते हैं। हालांकि जब वो इस तरह का कोई प्रोजेक्ट उठाते हैं तो वह इसे एन्जॉय करते हैं। प्रभास ने कहा कि क्योंकि हम स्पाइडरमैन और सुपरमैन जैसी फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं तो हमें आगे भी इस तरह ही बड़ी फिल्में देखने को मिलती रहेंगी।