कंधार , अफगानिस्तान में तालिबान ने सेना कैंप पर आत्मघाती हमला किया. अफगानिस्तान के कंधार में सेना के कैंप पर तालिबान ने आत्मघाती हमला किया है. हमले में 43 अफगानिस्तानी सैनिकों की मौत की खबर है. अफगानिस्तान अधिकारियों के अनुसार, तालिबान के लोग दो गाड़ियों के साथ कैंप में घुस आए थे. जिसके बाद दोनों गाड़ियां बम से उड़ गई. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ले ली है.
हाल ही में अफगानिस्तान में पुलिसकर्मियों और सैन्य बलों को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती विस्फोटों और गोलीबारी में करीब 74 लोग मारे गए थे. साथ ही लगभग 170 अन्य घायल हुए थे. इस दौरान पांच आतंकवादी भी मारे गए.
आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के अफगानिस्तान दौरे पर तालिबान ने बड़ा हमला किया था. तालिबान की ओर से उस दौरान करीब 30 रॉकेट दागे गए थे. हालांकि, इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था.
https://www.naqeebnews.com